बेमेतरा जिला के कालिक बाजार का स्थानिक-सामयिक विश्लेषण
1
Author(s):
DR. DUMAN LAL SAHU
Vol - 12, Issue- 3 ,
Page(s) : 380 - 390
(2021 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Get Index Page
Abstract
बेमेतरा जिला में कालिक बाजारों का स्थानिक-सामयिक विश्लेषण से संबंधित है। इस अध्ययन का उद्देश्य कालिक बाजार केन्द्रों में स्थानिक-सामयिक संगठन, बाजार केन्द्रों के विभिन्न आधार पर पदानुक्रम निर्धारित एवं बाजार प्रभाव क्षेत्र, क्रेता तथा विक्रेता के व्यवहार का प्रतिरूप, बाजार केन्द्रों के उत्पति वितरण एवं आवर्तिता तथा बाजार में उपलब्ध सुविधाओं का विश्लेषण करना है।
|