डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर- अछूतों दलितों एवं बहिष्कृतों के भविष्य निर्माता
1
Author(s):
KRISHAN LAL
Vol - 5, Issue- 2 ,
Page(s) : 805 - 812
(2014 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
हिन्दू समाज एक बहु मंजली इमारत की तरह है जिसके अन्दर प्रवेष करने के लिए न कोई सीढी है और न बाहर आने के लिए कोई द्वार है। समाज एक ओर जहां विष्वास करता है कि जड पदार्थो में भी भगवान है, वहीं दूसरी और वह यह भी कहा जा सकता है कि कुछ लोग, जो उसी के अपनें अंग हैं स्पर्ष किये जानें योग्य नहीं है। ‘यह मेरी दृढ प्रतिज्ञा है कि मै उन षोषित लोगों की सेवा में अपना जीवन बलिदान कर दू जिनमें मैें पैदा हुआ था, जिन लोगों के बीच रह कर मैं बडा हुआ था जिनमें मैं रह रहा हॅू। मैं अपनी कर्तव्य परायणता से एक इंच भी नहीं हटूंगा और न ही मै उस आलोचना की चिन्ता करूंगा जो मेरे प्रतिद्वंद्वी कर रह हैं। ‘मैं घृणा करता हॅू अन्याय से, अत्याचार से, बनावटी गौरव व वैभव से, बकवास से व्यर्थ के विवाद से, और मेरी घृणा की लपेट में वे सभी व्यक्ति आते हैं जो इन सब बातों से ग्रस्त हैं उन्होनें सपष्ट किया कि वे समाज के श्रेष्ठ वर्ग द्वारा दलित वर्ग के प्रति किये जा रहे अत्याचारो को समाप्त करनें के लिए दृढ संकल्प हैं।
- सेठ कीर्ति देव भारतीय शिक्षा दर्शन वैदिक प्रकाशन, प्रथम संस्करण - 1960 समदेव पी0 जी0 भारती शैक्षणिक विचारधारा, मीनाक्षी प्रकशन, मेरठ - 1975 मित्र आत्मानन्द भारतीय शिक्षा और उसकी समस्याएं, द्वितीय संस्करण पाठक डी0 वी0 भारतीय शिक्षा द्वितीय संस्करण-1978 शर्मा डा0 रामनाथ शिक्षा दर्शन - द्वितीय संस्करण - 1989 भाटिया एवं भाटिया महान शिक्षा शास्त्री, पूर्वी एवम् पश्चिमी दोआबा हाउस, दिल्ली - 1990 वर्मा वैद्यनाथ प्रसाद विश्व के महान् शिक्षा शास्त्री, बिहार हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, पटना। एम0 हुसैन स्वामी विवेकानन्द का शिक्षा दर्शन भट्टाचार्य राम गोपाल स्वामी विवेकान्नद पश्चिम में 86, गांगुली स्ट्रीट, कलकत्ता - 1994 भाटिया के0 के0 एवम् शिक्षा के दार्शनिक एवम् समाजशास्त्रीय सिðान्त नागपाल सी0 एल0 प्रकाश ब्रदर, बुक मार्किट ,लुधियाना वालिया डा0 जे0 एस0शिक्षा के सिðान्त तथा विधियां, पाल प्रकाशन, गोपाल नगर, जालन्धर दुबे रमाकान्त विश्व के कुछ महान शिक्षा शास्त्री, मीनाक्षी प्रकाशन, मेरठ चैबे डा0 सरयू प्रसाद एवम् भारत हेतु शिक्षा दर्शन चैबे डा0 अखिलेश लाल रमन बिहारी शिक्षा के दार्शनिक और समाज शास्त्रीय सिðान्त सक्सेना आर0 एन0 पाश्चात्य दर्शन शर्मा गणपति राय शिक्षा एवं भारतीय समाज, राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर शर्मा के0 योगेन्द दि डाक्ट्राइनस आफ द ग्रेट इंडियन एजुकेटर, कनिष्क पब्लिशर्ज, नई दिल्ली सूद विजय आधुनिक भारतीय समाज में शिक्षा भारतीय शिक्षा आयोग भारत शासन, नई दिल्ली शिक्षा मंत्रालय बैस डा0 एच0 एस0 शिक्षा की रूपरेखा, आशीष पब्लिशिंग हाउस 8/81, पंजाबी बाग, नई दिल्ली कोठारी डी0 एस0 सैकेन्डरी एजुकेशन कमीशन (1954-66) भारत सरकार ए0बी0 वचैन नई शिक्षा नीति, पी0पी0एच0, नई दिल्ली डा0 मुदालिर सैकेन्डरी एजुकेशन कमिशन (1952-53)
|