बिल्डिंग एज लर्निग एड के माध्यम से छात्रों के शैक्षिक रूचि, तार्किक क्षमता तथा शैक्षिक उपलब्धि में वृद्धि का अध्ययन करना।
2
Author(s):
DR. SHANTILATA FRANCIS, SMT. SANGEETA SHARAF
Vol - 7, Issue- 11 ,
Page(s) : 54 - 59
(2016 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
षिक्षण संस्थाएं बच्चों में समस्या के निवारण की क्षमता के साथ साथ उनमें अनुषासनात्मक जानकारी एवं परंगतता के लिए पे्ररित करती है षिक्षण संस्थाओं व निर्माण इस प्रकार करना चाहिए कि बच्चों को वहां जाकर कुछ सीखने की इच्छा जागृत हो ताकि वे वहां सिखाई हर चीज को रूचि से ग्रहण करें। वस्तुतः षिक्षण का अर्थ हंै सीखने में सहायता करना लेकिन प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वयं के अनुभवों के आधार पर ही सीखता है। षिक्षक अपने छात्र को सीखने में पे्ररणा दे सकता है। रूचि उत्पन्न कर सकते है। षिक्षक का छात्र से घनिष्ठ संबंध है।
- अग्रवाल, पाई.पी., 1998 श्स्टेटिस्टिक्स मैथड्स कन्सेप्टस एप्लीकेशन एण्ड कम्प्युटेशनश् स्टलिंग पब्लिशर प्राइवेट लिमिटेड, न्यू देहली, पी.पी. 134-136।
- अंसारी, एम.ए. एवं कृष्णा के. पी., 1974: श्सम पर्सनल आॅल एन्जाइटी,श् इण्डियन जनरल आॅफ साइकोलॅाजी, पृ.सं. 48, 81-85
- भटनागर ए.बी. भटनागर, मिनाक्षी (2004)ः ष्मनोविज्ञान और शिक्षा में मापन एवं मूल्यांकनष्, आर.लाल बुक डिपो, पृ.सं. 7-22ए35-75.
- बावनकर, (2003) ष्प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के गणित विषय की शैक्षिक उपलब्धिष् पर लघु शोध प्रबंध, पं. र.वि.वि.,रायपुर।
- कुमार अनिल ;2011द्ध श्शहरी एवं ग्रामीण माध्यमिक विद्यालयों में शालेय वातावरण का विद्यार्थियों में शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव का अध्ययन ष् ;डण्म्कद्ध पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ;छ.ग.द्धए शिक्षा विभाग पं. हरिशंकर काॅलेज शंकर नगर रायपुर, छ.ग.
- कपिल, एच.के. (1992-93) ष्सांख्यिकी के मूल तत्व आगराष्, पृ.सं. 62,65।
- कपिल, डाॅ. एच.के. (2005)ः ष्अनुसंधान विधियांष्, एच.पी. भार्गव बुक हाउस, पृं.सं. 37-50।
- कुलश्रेष्ठ, (2006)ः ष्शैक्षिक तकनीकी के मूल आधारष्, विनोद पुस्तक मंदिर आगरा-2, पृ.सं. 113-145,191-226।
- मल्होत्रा, एच.पी. 1985 ष्अनुसंधान के मूल तत्वष् दिल्ली, पृ.सं. 44,46।
|