अध्यापक शिक्षा में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता
1
Author(s):
SATISH CHANDRA
Vol - 1, Issue- 2 ,
Page(s) : 96 - 104
(2010 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
उदीयमान भारतीय समाज में मानव मूल्यों के संकट की स्थिति भी चुनौती के रूप में दस्तक दे रही हैं सामाजिक जीवन में समरसता के स्थान पर विघटन की स्थिति जन्म ले रही है। जिसके कारण निर्धनों व निर्बलों का शोषण वर्चस्व वाले लोगों के द्वारा निरंतर बढ़ता जा रहा है।
- भारद्वाज , ऋतु , 2006 , अध्यापक के पर्याय, भारतीय आधुनिक शिक्षा, वर्ष -25 , संयुक्तांक 1-2 , जुलाई-अक्तूबर 2005, पृ0 सं0 36-48
- दास, ममता 2004, , वैल्यू एजुकेशन , यूनिवर्सिटी न्यूज , वाॅल्यूम -42 , नम्बर-16, अप्रैल 19-25, पृ0 सं0 12-5
- गुप्त, नत्थूलाल, 2002, मूल्यपरक शिक्षा और समाज, नमन प्रकाशन, नयी दिल्ली।
- जैन, धर्मपाल 2004, मूल्य आधारित शिक्षा , भारतीय आधुनिक शिक्षा , वर्ष -23, अंक- 1 , जुलाई 2004, पृ0 सं0 20-23
- जैन, नीलांजना , 2005 , मूल्यों के प्रबलीकरण की योजना, रचना , वर्ष -9, अंक 52-53, जनवरी- अप्रैल 2005, पृ0 सं0 63-64
- कौशिक , विवेक , 2006 , स्व वित्तपोषित शिक्षक -प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षकां की समस्याएँ: एक अध्ययन , भारतीय आधुनिक शिक्षा , वर्ष -24 , अंक-4, अप्रैल 2006 , पृ0 सं0 46-67
|