( ISSN 2277 - 9809 (online) ISSN 2348 - 9359 (Print) ) New DOI : 10.32804/IRJMSH

Impact Factor* - 6.2311


**Need Help in Content editing, Data Analysis.

Research Gateway

Adv For Editing Content

   No of Download : 1096    Submit Your Rating     Cite This   Download        Certificate

कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों और राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की संवेगात्मक बुद्धि का अध्ययन

    2 Author(s):  DR. VIJAYA JAIN, PREM CHAND GURJAR

Vol -  7, Issue- 11 ,         Page(s) : 294 - 300  (2016 ) DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH

Abstract

बालकों के साथ-साथ बालिकाओं को शिक्षा मिलनी चाहिये ताकि शिक्षा में व्याप्त लैंगिक असमानता के अंतर को कम किया जा सके और उनके शैक्षिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके इसलिए भारत सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं को केन्द्र में रखकर मुख्य रूप से जो राष्ट्रीय योजनाएँ शुरू की, उनमें से कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना भी एक है इसके अंतर्गत पूरे देश में जगह-जगह कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की स्थापना की गयी है। छात्राओं की संवेगात्मक बुद्धि द्वारा उनमें ऐसी क्षमता को विकसित किया जा सकता है जिससे विभिन्न रूपों में संवेगों को उचित दिशा देने में मिले जैसे संवेग विशेष का प्रत्यक्षीकरण करना,

  1. ओबियामा, हेलन ओगोमिका (2012). ए स्टडी आॅफ द इमोशनल इन्टेलिजेन्स एंड लाइफ एडजस्टमेंट आॅफ सीनियर सेकेन्डरी स्कूल स्टूडेन्ट्स इन नाइजीरिया. द ओरलेण्डो इंटरनेशनल एकेडेमिक काॅन्फेरेन्स, अडियेमी काॅलेज आॅफ एजुकेशन ओन्डा, नाइजीरिया. साइटेड इन कान्फ्रेन्सेस.क्लूटआॅनलाइन.काॅम।
  2. अंगीरा, के. के. (1990). ए स्टडी आॅफ एडजस्टमेन्ट इन रिलेशन टू फेमिली स्ट्रक्चर एण्ड बर्थ आॅर्डर. इंडिया जर्नल आॅफ करंट साइकोलोजिकल रिसर्च, 5(2), 69-72.
  3. कलस्टन, आर. (2008). द रिलेशनशिप बिटवीन इमोशनल इन्टेलीजेन्स एंड एकेडमिक एचीवमेन्ट: इम्पलीकेशन आॅफ बर्थ आॅर्डर बेसड आॅन सोशल रैंक, 114, केपेला यूनिवर्सिटी cited in gradworks.uni.com/33/10/33/10888html”
  4. कलस्ट, एरे कोटो (2011). काॅग्निीटिव स्किल आॅफ मेथेमेटिकल प्रोब्लम साॅल्विंग आॅफ ग्रेड 6 चिल्ड्रन. इंटरनेशनल जर्नल आॅफ इन्नोवेटिव इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च, 1, 323-340.
  5. Pandey, K. (2010). सांवेगिक बुद्धि-अवधारणा एवं शोध परिप्रेक्ष्य रू अध्यापक शिक्षा के लिए निहितार्थ। । A Indian Journal of Teacher Education Anveshika, 7 (1), 114-129.

*Contents are provided by Authors of articles. Please contact us if you having any query.






Bank Details