फर्रूखाबाद के कांशीराम शहरी गरीब आवासों पर अवैध कब्जों का विवेचन
1
Author(s):
DR. NITU SINGH TOMAR
Vol - 7, Issue- 12 ,
Page(s) : 346 - 353
(2016 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
शहरी गरीबों को आवास पूर्ति हेतु कांशीराम शहरी आवास प्रबंधन, आबंटन, लाभार्थी के लिए जो मानक एवं प्रावधान निर्धारित हैं उनकी उपेक्षा से राज्य-समाज पर अच्छे-बुरे प्रभावों के आंकलन की आवश्यकता महसूस करते हुए मैंने कांशीराम शहरी गरीब आवासों के आवंटी-निवासियों की स्थितियों, निगरानी तथा प्रबंधकीय एवं मानकीय व्यवस्था के प्रदर्शित वर्तमान स्वरूपों पर कालोनियों का अवलोकन आवश्यक समझा है। इसी आधार पर मैंने उ.प्र.के कानपुर मंडल के फर्रूखाबाद जिले में बनी कांशीराम शहरी गरीब आवासों योजना के अन्तर्गत निर्मित 1500 आवासों जिनमें बंधौआ-फतेहगढ़ के 36, टाउनहाल के 168 एवं हैवतपुर गढ़िया के 1296 आवास शामिल है, समस्त आवासों में जाकर निरीक्षण-अवलोकन एवं जनसंपर्क किया तथा सभी आवासों के आवंटियों, निवासियों, परिवारों, प्रतिपाल्यों पड़ोसियों से वार्ता कर स्थिति एवं समस्याओं से संबंधित ब्यान दर्ज किए तथा औपचारिक-अनौपचारिक माध्यम से विभागों एवं संस्थाओं से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर तथ्य संकलित किए। सरकारी आदेशों, संहिताओं एवं कांशीराम शहरी आवास व्यवस्थाओं का अध्ययन एवं अवलोकन से प्राप्त जानकारी के आंकड़ों पर विचार करके मैंने यह जानने का प्रयास किया कि क्या कांशीराम शहरी गरीब आवासों का आवंटन, आवंटी, निवासी, सुविधाएं, प्रबंधन, निरीक्षण, व्यवस्थाएँ आदि मानक युक्त हैं या नहीं।
- मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन, आदेश संख्या 5376/9-5-08-153सा/08, नगर विकास अनुभाग-5, लखनऊ, दिनांक 24 जुलाई 2008
- प्रमुख सचिव उ.प्र.शासन, आदेश संख्या 2219/8-2-11-87,मा.का.यो./11,आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-2,लखनऊ, दि.8 अगस्त 2011
- प्रमुख सचिव उ.प्र.शासन,आदेश संख्या 2230/8-2-247,सा0/8 टी.सी.-1,आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-2,लखनऊ, दि.9 अगस्त 2011
- फर्रूखाबाद जिले के कांशीराम शहरी गरीब आवासों के आवंटी-निवासी की स्थितियों का निरीक्षण अवधि दि.11 मई 2017 से 12 जुलाई 2017
|