सागर नगर के परिक्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन के रूप में अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं के कारणात्मक कारक
2
Author(s):
DR. VIVEK MEHTA, DR. DEEPAK GUPTA
Vol - 8, Issue- 7 ,
Page(s) : 56 - 68
(2017 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
आज मानव सम्यता विकास के जिस पथ पर खड़ी है वहाँ तक का सफर तय करने में वाहनों की महती भूमिका रही है। विकास को गति देने में विविध प्रकार के वाहनों का उपयोग सतत् किया जा रहा है। परन्तु विश्व में विशेषतः भारत देश में वाहन चालन को मजाक भी बना रखा है। यातायात नियमों की अवहेलना एवं उल्लंघन आम लोगों की दैनिक चर्या का हिस्सा बन गया है। वाहन चालन में लापरवाही का होना, मोटरयान अधिनियमों की अवहेलना कर उन नियमों का उल्लंघन करना यथा- बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालन, बिना सीट बेल्ट के कार या अन्य चतुष्पाद वाहन चालन, शराब पीकर वाहन चालन, लालबत्ती कूदना, अचानक ओव्हरटेक करना, बीच सड़क पर वाहन मोड़ना, अपर डिपर का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना, सवारी और माल की ओव्हर लोड़िंग करना, तेज गति से वाहन चलाना आदि एक फैशन बनता जा रहा है। प्रस्तुत शोधपत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन के रूप में अपराध एवं उनके कारणात्मक कारकों पर ध्यानाकर्षण किया गया है जिसमें सागर नगर के परिक्षेत्र में आने वाले प्रमुख मार्गों एवं सागर नगर को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों तथा अन्य राज्य राजमार्गों पर अवलोकन विधि एवं साक्षात्कार द्वारा समस्या को उकेरने का प्रयत्न किया गया है।
- Government of India, Ministry of Road Transport and Highways, Transport Research Wing I.D.A. Building, Jamnagar House, New Delhi – 110001, www.morth.nic.in
- N.C.R.B., year 2012, 2013, 2014 and 2015 "Accidental Deaths and Suicides in India", National Crime Records Bureau, Ministry of Home Affairs, New Delhi.
- MORTH, (2015) "Road Accidents in India", Transport Research Wing, Ministry of Road Transport of Highways, Government of India, New Delhi.
- Sonkin B, Edwards P, Roberts I, Green J, (2006)] "Walking, Cycling and Transport Sefty: an analysis of child road deaths." J.R. Soc Med, 99(8), pp. 402-405.
- WHO, (2009), "Global Status Report on Road Sefty", Time for Action by World Health Organization.
- मोटर यान अधिनियम, (2009), 29 संस्करण, कानून प्रकाशन, जोधपुर, पेज 198 से 222
- डाॅ. मुरलीधर चतुर्वेदी, (2012), ष्भारतीय दंड संहिता 1860ष्, ईस्टर्न बुक कंपनी, नई दिल्ली
- Geethabai and Sandhya Pai, (2016)] "A Literature Study On Road Accidents Statistics and Reasoning", International Journal of Innovative Technology and Research, Vol. 4 Issu 6.
|