महाविद्यालयी वातावरण का भावी षिक्षकों के मूल्यों पर प्रभाव
1
Author(s):
MRS. INDIRA KUMARI
Vol - 8, Issue- 7 ,
Page(s) : 69 - 78
(2017 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
भावी षिक्षकों मूल्यों के विकास में महाविद्यालयों के वातावरण का अहम् योगदान होता है इस तथ्य को आधार मान षोधकत्र्री ने जयपुर एवं बीकानेर संभाग के 17 षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालयों 600 अध्यापकों पर सर्वेक्षण विधि से महाविद्यालय वातावरण मापनी का निर्माण कर एवं एस.पी. आहूलवालिया और हरभजन सिंह द्वारा निर्मित अध्यापक मूल्य मापनी के माध्यम से समंकों का सग्रहण किया। षून्य परिकल्पनों के विष्लेशण में प्रसरण विष्लेशण और सहसम्बन्ध गुणांक सांख्यिकी का प्रयोग पासी एवं ललिता द्वारा निर्मित कर परिकल्पनाओं का परीक्षण किया। षोध के मुख्य निश्कर्श में पाया कि महाविद्यालयों का वातावरण भावी षिक्षकों के मूल्यों पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। भावी षिक्षकों के षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालयी वातावरण का उनके मूल्यों के आयाम आर्थिक मूल्यों व सौन्दर्यात्मक मूल्यों पर प्रभाव पाया गया है अर्थात् महाविद्यालय का वातावरण भावी षिक्षकों के आर्थिक मूल्यों को अवष्य प्रभावित करता है। महाविद्यालयी वातावरण का उनके मूल्यों के अन्य आयामों पर कोई विषेश प्रभाव नहीं डालता है।
- Buch, M.B. "Fifth Survery of Research in Educarion" Vol-II, (1988-92), P. No.- 1351
- Reddy, Ramakrishna M. (2017)- Mantle of Teacher Educators in the Inculcation of Values among Prospective Teachers, The International Journal of Indian Psychology, 4(2) 93, January-March, 2017
- Sharma, A. (2016). Study of teacher morale in relation to organizational climate of urban and rural secondary schools. Abhinav National Monthly Refereed Journal of Research in Arts & Education, 5(3), 1-8
- Reddy, Ramakrishna M. (2017)- Mantle of Teacher Educators in the Inculcation of Values among Prospective Teachers, The International Journal of Indian Psychology, 4(2) 93, January-March, 2017
- अग्रवाल, जे. सी.:- ’’भारत में षिक्षा नीति‘‘, षिल्पा प्रकाषन, नई दिल्ली-2009, पृष्ठ संख्या- 23
- षर्मा, लोकेष (2011) ‘‘पी-एच.डी. षोध-प्रबन्ध’’ उच्च अध्ययन षिक्षा संस्थान मान्य विष्वविद्यालय, गाॅधी विद्या मन्दिर सरदारषहर।
- षर्मा, अनूप कुमार (2013) ‘‘पी-एच.डी. षोध-प्रबन्ध’’ उच्च अध्ययन षिक्षा संस्थान मान्य विष्वविद्यालय, गाॅधी विद्या मन्दिर सरदारषहर।
- इन्दौरिया, गिरीजा (2014) - पी-एच.डी. शोध प्रबन्ध, जे.जे.टी. विष्वविद्यालय, चुडै़ला, झुंझनूं, राजस्थान
|