( ISSN 2277 - 9809 (online) ISSN 2348 - 9359 (Print) ) New DOI : 10.32804/IRJMSH

Impact Factor* - 6.2311


**Need Help in Content editing, Data Analysis.

Research Gateway

Adv For Editing Content

   No of Download : 2477    Submit Your Rating     Cite This   Download        Certificate

सी.बी.एस.ई. एवं सी.जी.बोर्ड के विद्यार्थियों के सांवेगिक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन करना

    2 Author(s):  DR. (SMT.) MRIDULA VERMA, SMT. POOJA SHRIVASTAVA

Vol -  8, Issue- 8 ,         Page(s) : 54 - 60  (2017 ) DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH

Abstract

प्रस्तुत शोधपत्र में सी.बी.एस.ई. एवं सी.जी. बोर्ड के विद्यार्थियों के सांवेगिक बुद्धि का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। शोधपत्र का मुख्य उद्देश्य कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की सांवेगिक बुद्धि का अध्ययन करना है। सांवेगिक बुद्धि के मापन के लिए डाॅ. एस.के. मंगल एवं डाॅ. शुभ्रा मंगल द्वारा निर्मित मापनी का उपयोग किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन के लिए न्यादर्श के रूप में सी.बी.एस.ई. एवं सी.जी. बोर्ड के कक्षा दसवीं के 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों पर उपरोक्त उपकरण का प्रशासन करके उनके प्राप्तांकों को ज्ञात करके उसके आधार पर परिकल्पनाओं के सत्यापन के लिए टी. मूल्य ज्ञात किया गया। सी.बी.एस.ई. बोर्ड एवं सी.जी. बोर्ड के विद्यार्थियों के सांवेगिक बुद्धि तथा इसके आयामों (अंतः वैयक्तिक जागरूकता, अंतर वैयक्तिक जागरूकता, अंतः व्यैयक्तिक प्रबंधन तथा अंतर वैयक्तिक प्रबंधन) के मध्य सार्थ अंतर पाया गया।

  1. अपरलिंगर एवं स्वीकिन्स (1960) धनात्मक तथा ऋणात्मक उपलिब्ध का स्पर्धा तथा सहयोग पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन, साइकोलिंग्वा, 36(1), 58-61.
  2. कपिल एच. के. (1993), अनुसंधान विधियाँ, सप्तम संस्करण, प्रकाशन हर प्रसाद भार्गव, कचहरी घाट, आगरा, 60-61.
  3. कार्ल, डी. यरकिन्स (1990), पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों की व्यवसायिक एवं शैक्षिक उपलब्धि पर अध्ययन, साइकोलिंग्वा, 38(1), 97-100.
  4. जोशप एवं जोशप (2008), मार्डन एजुकेशन रिसर्च इन इंडिया, 4(3), 1-6.
  5. ताज (1999), साइकोलिंग्वा, 29(2), 153-158.
  6. टाउनसैण्ड (1953), करलिंगर (1978), एडवडर््स (1959), कपिल, एच. के. (1993). अनुसंधान विधियाँ, सप्तम संस्करण, प्रकाशन हर प्रसाद भार्गव, कचहरी घाट, आगरा, 37-38.
  7. पाण्डे एवं मैकुहुरी (2003), साइकोलिंग्वा, 33(2), 60-64.
  8. मयूरी, एस. (2000), जनरल आॅफ एप्लाइड साइकोलाॅजी, 83,20.
  9. शर्मा. आर.ए. एवं चर्तुवेदी, एस. (2013), शिक्षा मनोविज्ञान के मूल तत्व, प्रकाशक विनय रखेजा, आर. लाल बुक डिपो, संशोधित संस्करण.
  10. सिंह ए.के. (2010), शिक्षा मनोविज्ञान, प्रकाशक भारती भवन, प्रथम संस्करण (1994), तृतीय संस्करण (2010), पुनः मुद्रण (2013), 126-127.
  11. सक्सेना, एस. (1996). शिक्षा के दार्शनिक एवं समाजशास्त्रीय आधार, प्रकाशन हर प्रसाद भार्गव, कचहरी घाट, आगरा.
  12. स्पूला, चेरली, वान्सन (1993), साइकोलाॅजीकल एबस्ट्रेक, 83(1), 20.
  13. शर्मा (1994), इंडियन जनरल आॅफ साइकोमैट्री एंड एजुकेशन, 25(1), 1, 2, 65.
  14. रानी, ए. (2009), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की संवेगात्मक बुद्धि का शैक्षिक उपलब्धि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन, मार्डन एजुकेशन रिसर्च इन इंडिया, 4(3), 1-6.
  15. त्रिवेणी, आर. एन एवं शुक्ला, डी.पी. (2006), रिसर्च मेथेडोलाॅजी, प्रकाशक काॅलेज बुक डिपो 83, ट्रिपोलिया बाजार, जयपुर 2.
  16. Chamundeshwari, S. (2013). Emotional intelligence and academic achievement among students at the higher secondary level. International Journal of Academic Research in Economics and Management, 2(4), 226-3624.
  17. Laurence, A.S.A. & Deepa, T. (2013). Emotional Intelligence and academic achievement of high school students in KanyaKumari District. IJPSS, 3(2).
  18. Ogundokun, M.O. & Adeyemo, D.A. (2010). Emotional intelligence and academic achievement : The moderating influence of age. Intrinsic and Extinsic Motivation, 10 (2), 127.
  19. Parker, J.D.A., Summer, F., Hogan, M.J. & Majeshki, S.A. (2004). Emotional intelligence and academic success : examining the transition from high school to university. Personality and Individual Difference, 36(1), 163-172.
  20. Parker, J.D.A., Creque, S., Barnhart, D.I., Harris, J.I., Majeski, S.A., Wood, L.M., Bond, B.J. & Hogan, M.J. (2004). Academic achievement in high school : does emotional intelligence matter? Personality and individual Difference, 37(1), 1321-1330.
  21. Shabana & Rani, A. (2013). Academic achievement of higher secondary school student on the basis of emotional intelligence. Indian Journal of Psychometry and Education, 44(2), 136-141. 

*Contents are provided by Authors of articles. Please contact us if you having any query.






Bank Details