फिजी प्रवासी भारतीय शर्तबन्ध श्रमिकों की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थित (1879-1925 ई0)
1
Author(s):
AMIT KUMAR SAINY
Vol - 9, Issue- 9 ,
Page(s) : 43 - 52
(2018 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
ब्रिटिष सरकार के द्वारा दास प्रथा समाप्त करने के बाद विभिन्न औपनिवेषिक गन्ना कालोनियों मे श्रमिकों की कमी के कारण भारत से श्रमिकों का प्रवास कराया गया जिन्हे शर्तबन्ध श्रमिक अथवा गिरिमिटिआ श्रमिक के नाम से जाना जाता है। फिजी मे भी इन श्रमिकों का प्रवास कराया गया था। आरम्भ मे षर्तबन्दी श्रमिक व्यवस्था के दौरान इनको अनेंको समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसका समय≤ पर इन प्रवासी श्रमिकों ने बिरोध भी किया था परन्तु राजनैतिक चेतना न होने के कारण इनका विरोध प्रभावी नही हो रहा था। धीरे-धीरे यह श्रमिक अपने आप को फिजी का ही स्थाई निवासी मानने लगे थे। अपने मूल वतन से हजारों मील दूर इन प्रवासियों ने अपने धार्मिक और सामाजिक जीवन को बचाए रखने के लिए अनेको संस्थाओं का गठन किया और अपनी मूल संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखा। कृषि एवं व्यापार करके वहाॅं की अर्थव्यवस्था को एवं अपने आप को मजबूत बनाने का प्रयास किया। वहाॅं के स्थाई निवासी हो जाने के कारण राजनैतिक भागीदारी मे हिस्सा लेने के लिए संघर्ष किया जिसके परिणाम बाद के वर्षों मे आए।
- स्टेनले, डेविड, मून हैन्ड बुक फिजी, सेवेन्थ एडिसन्, एवालोन ट्रैवल, 2004, प्र0सं0 01
- सनाढ्य, तोताराम, फिजी द्वीप मे मेरे 21 वर्ष, ज्ञानपुर, बनारसी दास चर्तुवेदी, बनारस, अक्टूबर 1972, प्र0सं0 17
- Hutchinson's Encyclopedia explains it as "Indentured Labour was the means by which many British people emigrated to north America during colonial day and in the 19th century. It was used to recruit Asian workers for employment elsewhere in Europian colonial empires."
- सनाढ्य, तोताराम, भूतलेन की कथा, गिरिमिट के अनुभव, सम्पादक बृज विलास लाल, आशुतोष कुमार, योग्रेन्द्र यादव, राजकमल प्रकाशन दिल्ली , 2012, प्र0सं0 18
- लाल, बृज वी0, फिजी यात्रा आधी रात से आगे, नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली, 2014 प्र0सं0 06
- सनाढ्य, तोताराम, भूतलेन की कथा, पूर्वोक्त, प्र0सं0 18
- उक्त प्र0सं0 22
- सनाढ्य, तोताराम, फिजी द्वीप मे मेरे 21 वर्ष, पूर्वोक्त, प्र0सं0 12
- मजूमदार, के0 विप्लव, एक्सपोर्टेषन आफॅ इंडियन लेबर, पुन्थी पुस्तक, कोलकाता, 1994, प्र0सं0 276
- विशाल-भारत, सचित्र मासिक पत्र (सम्पादक, बनारसी दास चतुर्वेदी) वर्ष तीन भाग, पाॅच, जनवरी-जून, 1930, विशाल भारत कार्यालय, कलकत्ता ,पृ0सं0 549-550
- लाल, बृज वी0, पूर्वोक्त, प्र0सं0 18
- फिजी कौंसिल पेपर नं0 61 डिपार्टमेन्ट आफ एजुकेषन, रिपोर्ट फार दि ईयर 1930, प्र0सं0 7
- एन्ड्रयूज, सी0एफ0, एण्ड पियर्सन, डब्लू0डब्ल0, इंडन्चर लेबर इन फिजी एन इंडिपेन्डेन्ट इन्क्वायरी, फरवरी 1916 प्र0सं0 46
- सनाढ्य, तोताराम, फिजी द्वीप मे मेरे 21 वर्ष, पूर्वोक्त, प्र0सं0 26
- चतुर्वेदी, बनारसीदास, फिजी की समस्या, सत्याग्रह आश्रम साबरमती, अहमदाबाद, (तिथि अंकित नही है) प्र0सं0 18
- उक्त, प्र0सं0 16-17
- लाल, बृज वी0, पूर्वोक्त, प्र0सं0 02
- उक्त प्र0सं0 07
- एन्ड्रयूज, सी0एफ0, इंडिया एण्ड दि पैसिफिक, जार्ज ऐलन एण्ड अनविन लिमिटेड, लंदन, 1937, पृ0सं0 63
- लाल, बृज वी0, पूर्वोक्त, प्र0सं0 15
- सिंह, शुभा, फिजी; ए प्रिकोरिएस कोलेनशन , नई दिल्ली, 2001, प्र0सं0 69 , द्वारा उद्धृत शालिनी, फिजी अप्रवासी भारतीयों का नस्लीय रुपान्तरण, प्रकाशन संस्थान, नई दिल्ली, 2014, प्र0सं0 109
- चतुर्वेदी, बनारसीदास, पूर्वोक्त प्र0सं0 323
- अहमद अली” पोलिटिकल चेन्ज 1984-1960” इन लाल ब्रिज बी ” पोलिटिक्स इन फिजी स्टडीज इन कनटेम्परेरी हिस्ट्री” सिडनी 1986 प्र0सं0 6, द्वारा उद्धृत शालिनी, पूर्वोक्त, प्र0सं0 291
- चतुर्वेदी, बनारसीदास, पूर्वोक्त प्र0सं0 328
|