International Research journal of Management Sociology & Humanities
( ISSN 2277 - 9809 (online) ISSN 2348 - 9359 (Print) ) New DOI : 10.32804/IRJMSH
**Need Help in Content editing, Data Analysis.
Adv For Editing Content
राजस्थान में बौद्ध धर्म का प्रसारः अलवर जिले के विशेष संदर्भ में अध्ययन
2 Author(s): DR. PURAN MAL BAIRWA, RAMESH CHAND
Vol - 11, Issue- 9 , Page(s) : 26 - 37 (2020 ) DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
धर्म ही जीवन है और जीवन ही धर्म है। जीवन क्या है, इस पर मानव का चिंतन निरंतर चलता आया है और भविष्य में भी अहर्निश चलता रहेगा। इस धरती पर कोई भी धर्म ऐसा नहीं, जो उत्थान-पतन के दौर से न गुजरा हो। धर्म मानव इतिहास की सबसे शक्तिशाली चालक शक्तियों में से एक है । प्रत्येक धर्म को न्याय और उपयोगिता द्वारा ही परखा जाना चाहिए। न्याय, मुक्ति, समानता और भाईचारे का ही दूसरा नाम धर्म है। जो धर्म मानव जाति के कल्याण के लिए सहायक हो सकता है, जिसके माध्यम से मानव की मुक्ति का द्वार खुल सकता है, जिसमें मानव-मानव के बीच भेदभाव, छुआछूत की जगह समानता, बन्धुत्व आदि को स्थान दिया जाता है वहीं धर्म की संज्ञा के लिए पात्र है। बौद्ध धर्म ऐसा ही धर्म है जो समानता, बन्धुत्व पर आधारित है जिसमें छुआछूत, भेदभाव व पाखण्डवाद को कोई स्थान नहीं दिया गया है।