International Research journal of Management Sociology & Humanities
( ISSN 2277 - 9809 (online) ISSN 2348 - 9359 (Print) ) New DOI : 10.32804/IRJMSH
**Need Help in Content editing, Data Analysis.
Adv For Editing Content
हसन खां मेवाती : मध्यकालीन भारत का महान योद्धा
1 Author(s): PREMPAL YADAV
Vol - 11, Issue- 9 , Page(s) : 151 - 157 (2020 ) DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
16 वीं शताब्दी का पूर्वाद्ध भारतीय इतिहास में बहुत उथल पुथल के घटनाचक्र से गुजरा था। यह वह दौर था जब दिल्ली सल्तनत पतन की और अग्रसर थी, महाराणा सांगा के नेतृत्व में मेवाड़ शक्तिशाली राज्य बनकर उभर रहा था तथा पश्मित्तर में बाबर हिन्दुस्तान के दरवाजे पर दस्तक दे रहा था। इस प्रकार के घटनाचक्र के मध्य दिल्ली के दक्षिण एवं मेवाड़ के उत्तरपूर्व में मेवात नाम का एक छोटा सा राज्य स्थित था जहां खानजादा वंश के हसन खां मेवाती का शासन था। हसन खां मेवाती ने अपनी तलवार के बल पर मेवात को इतना शक्तिशाली बना दिया था कि तत्कालीन सभी शक्तियों का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित हुआ तथा सभी उससे सहायता की अपेक्षा रखने लगे। हसन खां अपनी जेहन में जात-पात, धर्म के बन्दनों से उपर देश हित को सर्वोपरि रखता था। बाबर के विरूद्ध होने वाले युद्धों में वह शत्रु के किसी भी प्रलोभन में न आकर देश हित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। प्रस्तुत शोध आलेख का उद्देश्य हसंन खां मेवाती की वीरता एवं देशभक्ति के कार्यों की महŸा को सिद्ध करते हुए उसके योगदान को इतिहास में उचित जगह दिलाना है।