महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम द्वारा संचालित परियोजनाएँ: एक अवलोकन
1
Author(s):
SHIV KUMAR
Vol - 5, Issue- 2 ,
Page(s) : 24 - 35
(2014 )
DOI : https://doi.org/10.32804/IRJMSH
Abstract
महात्मा गांधी-नरेगा के अन्तर्गत अधिकांशतः ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं का पुनरोद्धार, नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य ही कराया जाता है। नयी उपयोगी एवं उत्पादक परिसम्पŸिायों का निर्माण बहुत कम कराया जा रहा है। नयी अधोसंरचनाओं में अधिकतर सड़क निर्माण या इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत गरीबों के लिए आवासों का निर्माण कार्य ही हुआ है। फिर भी कुछ स्थानों पर बाढ़ नियन्त्रण हेतु बंधा तथा पानी की निकासी हेतु नालों का निर्माण तथा बंजर एवं गैर कृषि भूमि का विकास कार्य आदि कार्य भी हुए हैं, लेकिन वनीकरण, उद्यानीकरण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं जल संग्रहण जैसे बहुउद्देश्यीय कार्य या तो कराये ही नहीं गये या उनका प्रतिशत बहुत कम है। इस शोध पत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम द्वारा संचालित की जा रही परियोजनाओं का एक बृहद् एवं विस्तृत अध्ययन किया गया है जिसको निम्न शब्दों में व्यक्त किया गया है।
- रिपोर्ट टू दि पीपुल-2012, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, पृ0 2.
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2594/38-7-08-351 एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2594/38-7-08-351 एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- ग्रामीण विकास मंत्रालय की नई दिल्ली में 8-10-2009 को आयोजित पी0आर0सी0 बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार।
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2593/38-7-08-351 एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- वार्षिक रिपोर्ट 2009-10, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, पृ0 74
- भारतीय असाधारण अधिसूचना द्वारा अधिसूचित राजपत्र दिनांक जुलाई, 24, 2009,
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2591/38-7-08-351 एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2588/38-7-08-351 एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2589/38-7-08-351 एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2596/38-7-08-351एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2590/38-7-08-351एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2586/38-7-08-351एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2592/38-7-08-351एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- उ0प्र0 शासनादेश सं0 2587/38-7-08-351एनआरईजीए/08, दि0 31-10-2008
- ड्रेज एण्ड खेरा, 2009
- शास्त्री, मूर्ति एवं कामथ, नरेगा सर्वोज इन अनन्तपुर, आदिलाबाद, रायचूर एण्ड गुलबर्ग, 2008
- अशोक पंकज, प्रासेस, इंस्टीट्यूट्स एण्ड मेकेनिज्म आफ इम्प्लीमेंटेशन आफ नरेगा: इम्पेक्ट एसेसमंट आफ बिहार एण्ड झारखण्ड, 2007.
- मिहिर शाह, प्रमथेश अम्बस्त एण्ड पी0एस0 विजय शंकर, टू ईयर आफ नरेगा: दि रोड अहेड, ई0पी0डब्ल्यू0, वा0-43, न.-8, फरवरी 23-29, 2008.
- नेशनल कमीशन फार इंटरप्राइजेज इन दि अनआर्गनाइज्ड सेक्टर (एन0सी0ई0यू0एस0), 2009, पब्लिक इम्प्लायमेंट प्रोग्राम (नरेगा) वर्क फार अनआर्गनाइज्ड इन दि चेलेन्ज आफ इम्प्लायमेंट इन इण्डिया-एन इनफार्मल इकोनाॅमी पर्सपेक्टिव, न्यू दिलही.
|